#अपराध

November 12, 2024

हिमाचल : 3 दिन से बंद था कमरा, अंदर जाकर देखा तो थम चुकी थी ड्राइवर की सांसें

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। व्यक्ति मनाली में गाड़ी चलाता था और अलेउ क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था। व्यक्ति इसी कमरे में पंखे की कुंडी के साथ फंदे से लटका हुआ पाया गया है।

फंदे से लटका मिला ड्राइवर

व्यक्ति ने तोलिए और रस्सी से बने फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मृतक की पहचान चमन लाल के रूप में हुई है- जो कि हमीरपुर जिले के भोरंज का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण

तीन दिन से दरवाजा था बंद

मिली जानकारी के अनुसार, चमन की बिल्डिंग की निचली मंजिल पर रहने वाले रिंकू ने उसके भाई विक्की को सूचना दी थी। रिंकू ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से उसने चमन को देखा भी नहीं है और वो अपने कमरे का दरवाजा भी नहीं खोल रहा है।

पंखे की कुंडी से लगाया था फंदा

इस पर विक्की ने कहा कि उसे दरवाजा तोड़ने की बात कही। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में चमन के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि चमन कमरे में पंखे के लिए लगाई गई कुंडी के साथ फंदे पर लटका हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माथा चूम पत्नी ने किया विदा, बेटी ने दिया कंधा-बेटे ने दी मुखाग्नि इसके बाद पुलिस ने चमन के चाचा के लड़के की मौजूदगी में आगामी कार्रवाई में लाई। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले की पुष्टि करते हुए DSP केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख