सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। मगर सूबे में कुछ जगहों पर दिवाली का त्योहार लोगों को कभी ना भूलने वाले गम दे गया। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है।
चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
यहां दिवाली की रात कथित तौर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। मामले में एक व्यक्ति ने अपने चाचा पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए नाहन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : पानी के टैंक में डूबी महिला, बेटे के सिर से पिता के बाद मां का भी उठा साया
गौशाला में जला रहा था दीया
बता दें कि मामला बेलों गांव से सामने आया है। शिकायतकर्ता संजय कुमार ने बताया कि दिवाली के मौके पर पूरा परिवार दिवाली मना रहा थी। इसी दौरान वो अपनी बेटी के साथ गौशाला में दीया जलाने गया था। इसी बीच उसका चाचा जय किशोर भी वहां आ गया और उसे धमकाने लगा। इसके बाद चाचा ने उस पर गोली चला दी।
बेटी भी थी साथ
संजय ने बताया कि गौशाला में उसकी बेटी भी उसके साथ थी। जब चाचा ने गोली चलाई तो उसने बेटी को धक्का देकर बचाया। संजय ने अपने चाचा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
पुलिस हिरासत में चाचा
वहीं, संजय की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर संजय के चाचा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोली चली है या नहीं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना सदर नाहन के SHO बृजलाल मेहता ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने से भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।