कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 24 मील के पास जौंटा में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 3 किलो 575 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गाड़ी में मिली थी 3 किलो से अधिक चरस
बता दें कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, गाड़ी से चरस की यह बड़ी मात्रा बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत भूपिंदर ठाकुर और जितेंद्र ठाकुर दोनों निवासी भूमतीर जिला कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से ड्यूटी के लिए निकला था फौजी अभिषेक, बीच रास्ते में हुआ लापता
चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत
बात करें चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत की, तो इसकी कीमत लगभग 3,000 से 5,000 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम तक हो सकती है। इस अनुसार, बरामद की गई 3 किलो 575 ग्राम चरस की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10,000 से 20,000 डॉलर (लगभग 8 लाख से 14 लाख रुपये) के बीच हो सकती है। इस सफलता से स्थानीय पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
यह भी पढ़ें : मजदूरों के साथ बागीचे से घर लौट रहा था बागवान, खाई में गिर गई कार
पुलिस कार्रवाई की जानकारी
वही, इस मामले में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई, जब पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम का एक हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस कस रही शिकंजा
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि नशा माफिया के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने में मदद मिल सके। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल इलाके में नशे के खिलाफ सजगता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि पुलिस नशे के खिलाफ अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।