#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल: वॉल्वो बस से उतारे बक्सों में मिला चिट्टा-अफीम और कैश, एक अरेस्ट

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक वॉल्वो बस से डिब्बे उतार रहे युवक से नशे की खेप के साथ साथ लाखों की नगदी पकड़ी है। मामला पुलिस थाना धर्मशाला से सामने आया है। पुलिस ने नशे के साथ नगदी को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

धर्मशाला के कैंट रोड की है घटना

बताया जा रहा है कि पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान अपनी टीम के साथ कैंट रोड मैकलो बाईपास पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब पुलिस वॉल्वो बस स्टैंड के पास पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति वॉल्वो बस से कुछ बक्से उतार रहे थे। पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों से इन बक्सो के बारे में पूछा और उसमें क्या रखा है, इसकी जानकारी लेनी चाही। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुई 6200 शिक्षकों की भर्ती, पंजाबी-उर्दू के भी रखे जाएंगे टीचर

नशे के साथ मिले 40 लाख रुपए

जिस पर दोनों व्यक्ति पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शक के आधार पर पुलिस ने जब बक्सों की तलाशी ली तो अंदर रखे सामान को देख कर पुलिस के होश उड़ गए। बक्सों में नशे के साथ भारी नगदी थी। इन बक्सों में से पुलिस को जहां 9 ग्राम चिट्टे के अलावा एक ग्राम अफीम मिली, वहीं बक्सों में से 40 लाख की नगदी भी बरामद हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत

एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गमरू, धर्मशाला को गिरफ्तार कर लिया और नगदी और नशे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मशाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : खट्टर-सुक्खू की बैठक ख़त्म: हिमाचल को क्या मिला- क्या नहीं ? जानें डिटेल

क्या बोले एएसपी कांगड़ा

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी नशा और नगदी कहां से लाए थे। यह भी पढ़ें :डाक बांटने जा रहे डाकिये की स्किड हुई बाइक, परिवार को रोता छोड़ गया एएसपी ने कहा कि जिला कांगड़ा में नशे के सौदागरों को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर नाके लगा कर हर आने जाने वाले गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख