#अपराध

August 22, 2024

कांग्रेस छोड़ भाजपा विधायक बने सुधीर शर्मा को मिली धमकी, जानें कौन दे रहा

शेयर करें:

धर्मशाला। कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा को धमकाया जा रहा है। उपचुनाव में धर्मशाला सीट पर भाजपा के विधायक बने सुधीर शर्मा को फोन और मैसेज के माध्यम से धमकी मिल रही है। विधायक सुधीर शर्मा को मिली इस धमकी के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विधायक सुधीर शर्मा ने इसकी शिकायत एसपी कांगड़ा से की है।

सुधीर शर्मा को किसने दी धमकी

दरअसल धर्मशाला के दिग्गज नेता और भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा को मुंबई से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। धमकी देने वाला खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा है और विधायक को वीडियो कॉल और मैसेज कर धमकाने का प्रयास कर रहा है। धमकी देने वाले ने अपना नाम हेमराज कोहली बताया है। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पलट दिया अपना ही फैसला: पढ़ें पूरी खबर

धमकी देने वाले ने क्या कहा

धमकी देने वाले शख्स ने सुधीर शर्मा को यह कहकर धमकाया है कि उनके उनके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज हुई हैं। शातिर ने सुधीर शर्मा से कहा है कि वह हर घंटे बाद उन्हेंं  बताएंगे कि वह क्या कर रहे हैं। शातिर ने सुधीर शर्मा की लोकेशन भी मांगी है। शातिर ने कहा है कि अगर उसकी बात ना मानी गई तो मुंबई पुलिस उनके सारे नंबर बंद कर देगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: बैग में किताबों की जगह ठूंसे कपड़े, ट्यूशन के बहाने घर से फुर्र हुए 3 बच्चे

सुधीर शर्मा बोले ड्रोन से की जा रही मेरे घर की रैकी

विधायक सुधीर शर्मा ने एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के पास शिकायत दर्ज करवाई है और शातिर की डिटेल सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुधीर शर्मा ने बताया कि जिस नंबर से उन्हंे फोन आ रहा है, वह उनकी लिस्ट में नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी तीन से चार बार इसी तरह का घटनाक्रम हो चुका है। सुधीर शर्मा ने बताया कि इससे पहले उनके रक्कड़ में स्थित मकान की भी ड्रोन से रैकी की गई थी। यह भी पढ़ें: IGMC में नशा बेचने आई थी महिला, 1 किलो से अधिक चरस समेत हुई अरेस्ट

चुनावों के समय से मिलती आ रही धमकियां

सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्हें यह धमकियां चुनावों के समय से मिलती आ रही हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि आज तक इस मामले की पड़ताल नहीं की गई। चुनावों के समय भी उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। लोग उनके घर की रैकी कर रहे थे, उनके घर आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही थी। लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।

मेरी छवि को धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास

चुनावों के समय से मिल रही धमकियों पर सुधीर शर्मा ने कहा कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग भी इसके पीछे हैं, उनके मंसूबे कभ कामयाब नहीं होंगे। सुधीर शर्मा ने साफ किया है कि वह राजनीति में जनता की सेवा करने आए हैं और अपने काम करते रहेंगे। सुधीर शर्मा ने इतना जरूर कहा है कि उन्हें दुख सिर्फ इस बात का है कि उन पर पिछले लंबे समय से नजर रखी जा रही है और उन्हें धममियां मिल रही हैं, लेकिन आरोपियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुइ है। यह भी पढ़ें:  हिमाचल: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे

एसपी कांगड़ा ने क्या कहा

कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि साइबर सैल को मोबाइल फोन नंबर भेजा गया है और इस तरह अपराध आजकल प्रचलन में है और पैसे की ठगी होती हैण् पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत पुलिस को मिली हैण्

सीएम सुक्खू के साथ हो चुकी है जुबानी जंग

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधीर शर्मा कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे और धर्मशाला के विधायक बने थे। लेकिन सुधीर शर्मा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की और उसके बाद भाजपा का दामन थाम लिया। उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और धर्मशाला के दोबारा विधायक बन गए। क्रॉस वोटिंग करने और उपचुनाव के दौरान सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच जमकर जुबानी जंग भी हुई थी।

सुधीर ने सीएम पर मानहानि का भी लगाया है केस

एक तरफ जहां सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर गद्दार होने के इल्जाम लगाए थे, वहीं करोड़ों रुपए में अपना इमान बेचने का भी आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के इस बयान के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकद्दमा दायर करवाया है। ऐसे में अब एक बार फिर सुधीर शर्मा को मिल रही धमकियों को कांग्रेस सरकार और सीएम सुक्खू से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि सुधीर शर्मा ने सीधे सीधे कुछ नहीं कहा है, लेकिन लोग इसे राजनीतिक षड्यंड बता रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख