हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सुलगवान क्षेत्र के धमरोल में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। सड़क किनारे शव मिलने के बाद से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है।
सड़क किनारे मिला शव
फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसपोर्टर से शख्स ने पहले ठगे करोड़ों रुपए, अब किया सरेंडर
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के सिर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। मगर मौत कब और कैसे हुई है इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मामले में पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
(NOTE: अभी इतनी ही जानकारी मिली है, ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर में अपडेट कर दिया जाएगा)