कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग छुट्टियां बिताने आते रहते हैं। बहुत सारे पर्यटक अपने निजी वाहनों में आते हैं। जबकि, बहुत सारे यहां की लोकल बसों या टैक्सियों में सफर करते हैं। ऐसे में बहुत सारे पर्यटक टैक्सी चालकों से परेशान आकर उनकी शिकायतें भी दर्ज करवाते हैं।
कैब चालक के खिलाफ FIR दर्ज
इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां दिल्ली के एक पर्यटक ने कैब चालक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण
पर्यटकों से लूटपाट की कोशिश
पर्यटक मोहम्मद राहिम रफी का आरोप है कि कैब चालक ने उसे और उसके दोस्त व उनके परिवार का उत्पीड़न किया और लूटने की कोशिश की। रफी और उसका दोस्त दोनों पत्रकार हैं।
दिल्ली से घूमने आए थे पर्यटक
रफी ने पुलिस को बताया कि वो और उसका दोस्त अपने परिवार वालों के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए हिमाचल प्रदेश आए थे। उन्होंने ये सफर एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए निर्धारित किया था। रफी ने बताया कि बुकिंग 36,600 रुपए में की गई थी- जिसका 50 प्रतिशत भुगतान पहले ही कर दिया गया था और बाकी के बचे हुए पैसे उन्होंने होटल पहुंचने पर दे दिए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी: इस विभाग में होगी कई पदों पर भर्ती; जानें डिटेल
गाड़ी से निकाल दिया सारा सामान
शिकायतकर्ता ने कहा जो चालक हमें दिल्ली से लेकर आया उसने धर्मशाला पहुंचने से करीब एक घंटे पहले एक इंधन पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए उनसे दस हजार रुपए मांगे। इस पर उन्होंने कहा कि वो पहले ही सारे पैसे दे चुके हैं तो उसने गाड़ी से उनका सामान निकाल दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का ये एक जिला है सबसे सेफ: शिमला-मंडी का नाम खराब- जानें डिटेल
वहीं, पुलिस ने पर्यटक की शिकायत के आधार पर कैब चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही मामले में आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।