#अपराध

April 3, 2025

हिमाचल : किराने की दुकान में चरस बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने खेप के साथ किया अरेस्ट

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में मारा छापा

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। आए दिन पुलिस टीम कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। बावजूद इसके नशा तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नशा तस्कर नशा बेचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

चरस बेच रहा था दुकानदार

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है- यहां झंडूता पुलिस टीम ने एक दुकानदार को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : 5 अप्रैल को शिमला लौटते ही कैबिनेट की बैठक लेंगे CM सुक्खू, इन अहम फैसलों की उम्मीद

पुलिस टीम ने मारा छापा

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दुकानदार डेली नेडी का सामान बेचने के नाम पर चरस बेचता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर छापा मारकर दुकान की तलाशी ली।

भारी मात्रा में चरस बरामद

इस दौरान पुलिस टीम को दुकान में से 731 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 200 रुपए बढ़ गए शराब के दाम, ठेकों के बाहर लगेगी रेट लिस्ट

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय काकू खान के रूप में हुई है- जो कि झंडूता का रहने वाला है। आरोपी से बरामद की गई खेप की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी डेली नीड की दुकान की आड़ में चरस बेचने का काम करता था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाया था और किे बेचने जा रहा था। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख