#अपराध

November 29, 2024

हिमाचल: तुम्हारा पति जेल में है.. डेढ़ लाख दो-छोड़ देंगे, साइबर ठगों के इस पैंतरे से बचें

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में साइबर ठग नए नए पैंतरों का इस्तेमाल कर प्रदेश के भोले भाले लोगों को लूट रहे हैं। साइबर ठगों का एक ऐसा ही नया पैंतरा हिमाचल के चंबा जिला में देखने को मिला है। यहां साइबर ठगों ने एक महिला को फोन कर उसके पति पर झूठा केस दर्ज करने पर डराया और लूटने का प्रयास किया। बड़ी बात यह है कि महिला भी इनके झांसे में आ गई और पैसे निकलवाने बैंक जा पहुंची।

नए नए पैंतरों से लूट रहे साइबर ठग

साइबर ठगों का यह नया पैंतरा चौंकाने वाला है। जिसमें ठगांे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ;एआईद्ध का इस्तेमाल कर महिला को ठगने का प्रयास किया। साइबर ठग कुछ हद तक अपने इरादों में कामयाब भी हो गए थे, लेकिन बैंक प्रबंधक की सतर्कता से महिला ठगी का शिकार होने से बच गई। अगर बैंक प्रबंधक महिला की परेशानी ना समझता तो शायद महिला ठगों के हाथों लूट चुकी होती।

साइबर ठगों का नया पैंतरा

  • महिला को किया फोन
  • बोले तुम्हारे पति ने बच्चे को कुचल दिया है
  • पति को थाने में बंद कर दिया है।
  • पति को छुड़ाना है तो डेढ़ लाख दो
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी लापता शख्स के मिलने की उम्मीद, जंगल में मिली देह

तुम्हारा पति थाने में बंद है, डेढ़ लाख दो छोड़ देंगे

दरअसल साइबर ठगों ने महिला को फोन किया और बताया कि उनके पति ने एक अपनी कार से एक बच्चे को कुचल दिया है। जिसके चलते उन्हें पुलिस थाने में बंद किया हुआ है। ठगों ने महिला से कहा कि यदि वह डेढ़ लाख रुपए उनके बताए खाते में डाल देती है तो तुम्हारे पति पर केस दर्ज नहीं किया जाएगा, अन्यथा उस पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़े भाई को खोने का दुख नहीं सह पाया छोटा, खुद भी चल बसा

पति की आवाज में करवाई बात

महिला को डराने के लिए साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से महिला की बात करवाई। इस व्यक्ति ने महिला से हू-ब-हू उसके पति की आवाज में बात की और कहा कि केस से बचने के लिए इनके बताए खाते में पैसे डालना जरूरी है। पति के थाने में होने की बात सुन कर महिला गहरे तनाव में आ गई और ठगों के बताए खाते में पैसे जमा करने के लिए तुरंत ही बैंक में जा पहुंची।

कैसे बची महिला

  1. घबराई महिला पर बैंक प्रबंधक की पड़ी नजर
  2. बैंक प्रबंधक ने सुनी महिला की पूरी कहानी
  3. बैंक प्रबंधक ने महिला से पति को फोन करने को कहा
  4. महिला ने पति से की फोन पर बात
  5. पति ने ऐसी किसी घटना से किया इंकार
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार

बैंक प्रबंधक ने दिखाई समझदारी

इसी बीच बैंक प्रबंधक की महिला पर नजर पड़ी तो उसे वह परेशान दिखी। बैंक प्रबंधक ने महिला से बात की और उससे परेशानी जानी। जिस पर बैंक प्रबंधक ने खाते में पैसे जमा करवाने से पहले अपने महिला को अपने पति से संपर्क करने को कहा। बैंक प्रबंधक ने महिला को समझाया कि पहले वह अपने पति के नंबर पर फोन करे और उससे इस बात की पुष्टि करे कि वह वाक्य में ही जेल में है।

पति को करवाया फोन

बैंक प्रबंधक की बात मान कर महिला ने अपने पति को फोन किया और उससे बात की। महिला के पति ने बताया कि वह कार की सर्विस करवा रहा है और उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जिसे सुन कर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं बैंक प्रबंधक की सूझबूझ और समझदारी से महिला साइबर ठगों के हाथों ठगी का शिकार होने से बच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

एसपी चंबा ने लोगों से की ये अपील

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार साइबर ठगी के मामलों में लोगों को जागरूक कर रहा है और उन्हें ऐसे धोखाधड़ी के तरीकों से बचने के लिए सजग रहने की सलाह दे रहा है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि ऐसा कोई भी फोन आने पर तुरंत ही कोई कार्रवाई ना करें, बल्कि पहले मामले की गहनता से जांच कर लें, उसके बाद ही अगला कदम उठाएं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख