#अपराध

July 16, 2024

फर्जी पुलिसकर्मी बन कर CRPF कर्मचारी को किया ब्लैकमेल, लूटे 54 लाख

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां एक सेंट्रल फोर्स CRPF से सेवानिवृत्त कर्मचारी से कुछ शातिरों ने 54 लाख रुपए ठग लिए हैं। ठगों ने यह जालसाजी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर की है।

अश्लील सामग्री भेजने के लिए किया ब्लैकमेल

बताया जा रहा है कि शातिरों ने फोन से अश्लील सामग्री भेजने के नाम पर व्यक्ति को ब्लैकमेल किया था। ब्लैकमेल करते हुए ठगों ने कहा था कि पीड़ित की सारी संपत्ति का ब्योरा उनके पास है।

इज्जत का हवाला देकर किया ब्लैकमेल

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 12 जुलाई को पीड़ित को फोन आया और ठग ने फोन पर अपने आप को मुंबई पुलिस का ऑफिसर बताया। इसी के साथ उसने कहा कि पीड़ित के फोन से कई अनजान लोगों को पोर्न सामग्री भेजी जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी बनी CA, कड़ी मेहनत कर पूरा किया पिता का सपना जिसे लेकर उसके खिलाफ कई शिकायतें भी पुलिस थाना में पहुंची हैं। पीड़ित को इज्जत का हवाला देखकर ठगों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

नकली पुलिस बनकर लूटे लाखों रुपए

पीड़ित ने बताया कि ब्लैकमेल करते हुए ठग ने उसे कहा था कि उसके पास उसकी सारी संपत्ति का ब्योरा है। इसी के चलते ठग ने उससे पैसे मांगना शुरू कर दिए। इसी दौरान पीड़ित ने उसकी बातों में आकर 28 लाख और 26 लाख की 2 किश्त ठग के खाते में जमा करा दीं।

बैंक मैनेजर ने बचाए 34 लाख

इसके बाद पीड़ित जब 34 लाख की तीसरी किश्त के लिए राशि जुटाने हेतु अपनी FD तोड़ने बैंक पहुंचा तो बैंक मेनेजर को इस मामले के बारे में पता चला। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिता को कमरे में बेसुध पड़ा मिला 26 वर्षीय जवान बेटा, विदेश में करता था नौकरी उन्होंने पीड़ित को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह देते हुए, तीसरी किश्त जमा नहीं करने दी। इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस थाना, धर्मशाला में इन अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी साइबर पुलिस थाना, धर्मशाला का कहना है कि पीड़ित कि शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही ठग को हिरासत में लेकर पीड़ित को उसकी राशि लौटाई जाएगी।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख