#अपराध

August 26, 2024

बिना वजह ही भीड़ ने 3 युवकों पर बरसाए लात-घूसे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही...

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ट्रक यूनियन के पास भीड़ ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भीड़ को युवकों पर हुआ शक

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को ट्रक यूनियन कार्यालय के पास मौजूद लोगों को तीन युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ। इस पर उन्होंने युवकों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर होगी मूसलाधार बारिश, दो दिन का येलो अलर्ट जारी

बेरहमी से की पिटाई

जिसके चलते लोगों ने तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने युवकों पर खूब डंडे बरसाए और लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद युवकों को वहीं छोड़ कर चले गए।

एक की गई जान, दूसरा PGI रेफर

वहीं, घटना की वीडियो वायरल होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पड़े दो युवकों को उपचार के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है- जो कि पंचुकला का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: 2 माह पहले पैसे कमाने गया था दुबई, 5 माह की गर्भवती पत्नी को छोड़ गया अकेला जबकि, राहुल का साथी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसे सिविल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

साथी मौके से भाग गया

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बद्दी खजाना राम ने बताया कि CCTV फुटेज के अनुसार, युवकों का एक अन्य साथी घटनास्थल से भाग गया था। पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज और वायरल वीडियो खंगाल कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। घायल की हालत स्थिर होने पर बयान कलमबद्ध कर लिए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख