शिमला : हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। जिसका असर यह हो रहा है कि हिमाचल के लोग अपनी मेहनत की कमाई ऑनलाइन शातिरों के हाथों गंवा रहे हैं।
बीते कुछ वर्षों में प्रदेश के भीतर ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश के तीन जिलों में अब तक कुल करीब 4 करोड़ से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है। वहीं, प्रदेश पुलिस की जांच से यह भी साफ़ हुआ है कि ठगी करने वाले ज्यादातर शातिर दक्षिण भारत से सम्बन्ध रखते हैं।
इन राज्यों के ज्यादातर शातिर
हिमाचल वासियों से उनकी मेहनत की कमाई ठगने वाले शातिर दक्षिण भारत के राज्यों से बताए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल और चेन्नई के यह शातिर बड़ी ही चतुराई से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।
जानें ठग किस तरह के देते हैं झांसे
- शातिर कभी लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठग रहे
- शातिर झूठे नौकरी के लिंक भेज कर भी लोगों का खाली कर रहे खाता
- विदेश से उपहार के रूप में भेजे पार्सल को छुड़ाने के नाम पर की जा रही लूट
- शेयर मार्केट में दो से तीन गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में लूटे जा रही हिमाचली
यह भी पढ़ें : हिमाचल में खुले सरकारी नौकरी के द्वार: 2061 पदों पर होगी भर्ती; जानें डिटेल
जानें कैसे करते हैं ठगी
हिमाचल के पढ़े लिखे लोग भी इनके ऑफर्स को सच मान कर इन्वेस्टमेंट के लिए उधार तक ले लेते हैं। ये शातिर पहले लोगों से सोशल मीडिया पर जान पहचान बढ़ाते हैं फिर बात व्हाट्सएप ग्रुप तक बढ़ती है और फिर प्रॉफिट देकर इन्वेस्टमेंट राशि बढ़ा लेते हैं, लेकिन जब कोई अपने लाभ को अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कहता है। तो तरह- तरह के बहाने लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिन-दिहाड़े पांच लोगों ने युवक को घेरा, कई बार किए वार
कई मामलों में यह भी देखा गया है कि शातिर नौकरी का झांसा देकर सीधे ही फ़ोन नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक लिंक भी मौजूद होता है और लिंक को क्लिक करते ही आपके खाते से पैसे निकलने शुरू हो जाते हैं। ठगी के ऐसे मामलों में राजस्थान और झारखंड के आरोपी सामने आए हैं।
हिमाचल में 3 जिलों में 4 करोड़ से ज्यादा की ठगी
हिमाचल प्रदेश में कुल 3 साइबर सेल हैं जिनमें, साइबर सेल शिमला के अधीन शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर, पुलिस जिला बद्दी, मंडी के अधीन मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहुल स्पीति और नार्दर्न रेंज के थाने के अधीन कांगड़ा, चंबा, ऊना आते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेयर मार्केट से मोटा ब्याज कमाने चला था युवक, लगा 1.25 करोड़ का चूना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नार्दर्न रेंज के थाने के अधीन कांगड़ा, चंबा, ऊना में दर्ज 23 मामलों में 4,84,75,415 की राशि ठगी जा चुकी है। यह मामले जनवरी 2024 से 9 सितम्बर तक सामने आए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है और रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।
कैसे रहें ऑनलाइन ठगों से सावधान
ऑनलाइन ठगों से बचने के लिए इस बात का ध्यान रखें की कोई भी लुभावना वादा बिना किसी नुकसान के आपके सामने नहीं आयेगा। इस लुभावने वादे की कोई न कोई कीमत आपको चुकानी ही होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाची के साथ जा रही थी भतीजी, कार ने मारी जोरदार टक्कर
कोशिश करें की आप ऐसे आकर्षक ऑफर देने वाले अंजान लोगों से इंटरनेट मीडिया पर दूर रहें। उनसे किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें। वाट्सएप पर कोई व्यक्ति किसी ग्रुप में जोड़े तो उसकी हिस्ट्री जरुर चेक करें और ग्रुप से जुड़े लोगों की जानकारी भी जांचे। साथ ही किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें जब तक उसका मूल सोर्स आप न जानते हों।