#अपराध

November 7, 2024

सांसद अनुराग ठाकुर के नाम पर करोड़ों की ठगी, धोनी और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल

शेयर करें:

शिमला/पंचकूला। हिमाचल प्रदेश के एक शातिर ने करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। शातिर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल, MS धोनी, क्रिकेटर ऋषभ पंत समेत कई बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम पर एक महिला से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं।

हिमाचली ने महिला से ठगे करोंड़ों

मामले की शिकायत पंचकूला के सेक्टर 15 में रहने वाली गीतांजलि सिंह ने दर्ज करवाई है। मामले की इन्वेस्टिगेशन जांच पंचूकला की DSP हिमाद्रि कौशिक खुद देख रही हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा 17 साल का है- जो कि कसौली में एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है और वहीं होस्टल में भी रहता है। पीड़िता ने बताया कि बेटे के स्कूल में एक करन पान्टा नाम का युवक क्रिकेट कोच था। करन पान्टा एक दिन पंचूकला में उनके घर आया और कहने लगा कि उनका बेटा क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।

ऊपर तक है पहचान

करन ने कहा कि उसकी पहचान ऊपर तक है और अच्छी सेटिंग है। अगर वो कुछ पैसा लगा दें तो वो उनके बेटे को नेशनल खेलने ले जाएगा और IPL मैच भी खिलवा दूंगा। उसने गीतांजलि को काफी लालच देते हुए कहा कि-
  •  मेरा बहुत अच्छा दोस्त है क्रिकेटर ऋषभ पंत
  • अनुराग ठाकुर के साथ भी हैं अच्छे संबंध
  • BCCI में काफी अच्छी चलती है मेरी
  • MS धोनी के साथ खेल चुका हूं क्रिकेट
  • शिमला HC के जज हैं मेरे दादाजी
  • शिमला के मेयर हैं मेरे पिताजी
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशा बेचने निकले थे दो यार, होशियारी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे पीड़िता ने बताया कि उसके घर से जाने के ठीक एक दिन बाद करन ने उसे फोन करके कहा कि उसकी ऊपर सबसे बात हो गई है- वो जल्दी पैसे ट्रांसफर कर दे। गीतांजलि उसकी बातों में फंस गई और करीब चार महीनों में गीतांजलि ने करन को दो करोड़ रुपए कर ट्रांसफर कर दिए।

अनुराग ठाकुर के नाम पर ठगी

पीड़िता ने सबूत के तौर पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट, पैसे ट्रांसफर करने की डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग्स पुलिस को सौंपे हैं। कुछ व्हाट्सएप चैट में युवक ने अनुराग ठाकुर का नाम लेकर महिला से पैसों की डिमांड की है। अनुराग ठाकुर के नाम वाले खाते में महिला ने करीब 35 लाख रुपए जमा करवाए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

साब को पैसे देंगे तभी होगा काम

पीड़िता ने बताया कि अनुराग ठाकुर के PA का नाम लेकर भी उससे 50 लाख रुपए की ठगी की गई है। कोई व्यक्ति अनुराग ठाकुर का PA बनकर उससे बात करता था और कहता था कि साब को पैसे देंगे तभी काम आगे होगा।

आत्महत्या करने की कही बात

पीड़िता ने बताया कि करन उससे एक करोड़ रुपया ले चुका था। इसी बीच उसे इनकम टैक्स का एक पत्र आया- जिसमें बड़े अधिकारियों के साइन भी थे। लेटर में कहा गया कि करन को इनकम टैक्स में 85 लाख रुपए जमा करवाने है। करन ने पीड़िता को कहा मैं आत्महत्या कर रहा हूं। आप मेरी मदद कर दो। पीड़िता ने बताया कि तब मैं डर गई और मैंने करन के खाते में 85 लाख रुपए भेज दिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल- ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही

अरेस्ट करने का डाला डर

पीड़िता ने बताया कि करन ने इसके बाद फिर उसे बताया कि अब उसे इनकम टैक्स का एक और लेटर आया है- जिसमें कहा गया है कि करन की मदद करने के लिए वो गीतांजलि को गिरफ्तार करने आ रहे हैं। इन बातों में उलझा कर करन ने उससे 35 लाख रुपए और हड़प लिए। मामले की पुष्टि करते हुए DSP पंचकूला हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि ठगी का ये मामला बहुत बड़ा है। शातिर ने जिन लोगों का नाम इस्तेमाल करके ठगी को अंजाम दिया है- वो आम लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख