हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। अब एक ऐसी ही चोरी की घटना हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में हुई है। जिसमें चोरों ने एक सरकारी भवन को अपना निशाना बनाया। बड़ी बात यह है कि इस भवन आज विधायक ने उद्घाटन करना था, लेकिन उद्घाटन से कुछ ही घंटे पहले यानी रात को चोरों ने इस सरकारी भवन को खाली कर दिया।
कहां का है मामला
दरअसल हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत आती उप तहसील जाहू को नया भवन मिला था। इस नए भवन का लोकार्पण आज सोमवार को भोरंज विधायक सुरेश कुमार को करना था। लेकिन इससे शनिवार की रात को चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया और यहां लगाए कंप्यूटर और प्रिंटर को चोरी कर ले गए। बड़ी बात यह है कि इस नए भवन में शनिवार को ही कंप्यूटर और प्रिंटर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में लगी आग, तीन बच्चों और दंपति समेत पांच झुलसे
किस सरकारी भवन में हुई चोरी
चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। उद्घाटन से महज एक दिन पहले हुई इस चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं आनन फानन में पुलिस विभाग भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गया है। बता दें कि इस जाहू में उपतहसील के भवन के लोकार्पण से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलनी है, लेकिन उससे पहले चोरी की इस घटना से हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा, संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात
कैसे हुआ चोरी का खुलासा
हालांकि चोरी की वारदात के बाद भी आज सोमवार को विधायक ने इस भवन का लोकार्पण कर दिया है। इस चोरी की वारदात की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। चोरी की इस वारदात की भनक उस समय लगी जब रविवार को चौकीदार उपतहसील भवन में पहुंचा। चौकीदार ने दरवाजे के ताले टूटे हुए पाए। अंदर जाने पर पता चला कि कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र, नौकरी, गारंटी पर पूछे हैं अधिकतर सवाल
क्या कह रही पुलिस
चौकीदार ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के माध्यम से चोरी की घटना की सूचना जाहू पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, एक माह पहले हुई थी शादी
एसएचओ भोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि जाहू उपतहसील भवन से दो कंप्यूटर और प्रिंटर की चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।