ऊना। टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कुछ शिक्षक अपनी मर्यादा को भूल जाते हैं और इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देते हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर के संचालक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
पीजी के कमरे में आकर करने लगा जबरदस्ती
छात्रा का आरोप है कि कोचिंग के बाद शिक्षक उसके पीजी के कमरे तक पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा का कहना है कि जब उसने उसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसे धमकी भी दी।
बाकी लड़कियों से भी हो रही पूछताछ
छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस द्वारा कोचिंग सेंटर और पीजी की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।
दो साल से ले रही कोचिंग, करता है छेड़खानी
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह पिछले दो साल से इस कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रही है। यहां का संचालक उसके साथ छेड़खानी करता है। बीते दिन कोचिंग सेंटर का संचालक उसके पीजी के कमरे तक पहुंच गया और उसके साथ घिनौनी हरकतें करने लगा।
इसके बाद छात्रा ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया। छात्रा का कहना है कि वह अपने पीजी के कमरे में आराम कर रही थी कि इस दौरान कोचिंग सेंटर का संचालक उसके पीजी में आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
खंगाले जा रहे सीसीटवी कैमरे
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर शहर में कोचिंग सेंटर चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 35ए, 354ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा क पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कोचिंग सेंटर और पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।