हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में दो महीने के अंदर ED ने दबिश दी है। ED की टीम के आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। ED की टीम यहां एक स्टोन क्रशर के मालिक का रेवन्यू रिकॉर्ड लेने आई थी।
स्टोन क्रशर कारोबारी का रेवेन्यू रिकॉर्ड जब्त
जानकारी के अनुसार, यह वही स्टोन क्रशर मालिक है- जिस पर बीती 4 जुलाई को ED की टीम ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की थी। उस समय भी उसका बहुत सारा रिकॉर्ड टीम द्वारा जब्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, डेढ़ साल का बेटा छूटा पीछे
ED की नादौन में दबिश
अब बीते कल ED की टीम ने एक बार फिर नादौन इलाके में दबिश दी। रेड के दौरान खनन विभाग के एक अधिकारी और क्रशर मालिक की मौजूदगी में खडू की पैमाइश भी की।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर इलेक्ट्रिक परिवहन डिपो बनाया जा रहा है, उसके आसपास ED की यह मौजूदगी कई तरह के सवालों को लेकर आई है। यह टीम इसके बाद क्रशर मालिक के घर पर भी गई थी। उसके बाद कांगड़ा जिले के उनके एक क्रशर पर टीम ने दबिश दी।
यह भी पढ़ें: सचिवालय कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि बीती 4 जुलाई को CM सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में छापामारी हुई थी। उस दौरान नादौन के तीन कारोबारियों के घरों तथा उनके व्यवसायिक ठिकानों पर ED के छापे पड़े थे। बार-बार ED द्वारा की जा रही छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों से नकदी बरामद
उल्लेखनीय है कि बीती 29 जून को नादौन में IT विभाग की टीमों द्वारा CRPF की कड़ी निगरानी में ये छापेमारी की गई थी। जांच के दौरान कारोबारियों की चल और अचल संपत्ति के तमाम दस्तावेजों को खंगाला गया। यह रेड दूसरे दिन यानी 30 जून देर शाम तक जारी रही।
इस दौरान IT विभाग की विभिन्न टीमों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ घरों से नकदी बरामद की। इसके अलावा लैपटॉप और हार्ड डिस्क कब्जे में लिए। टीमों ने कारोबारियों के व्यवसाय से जुड़े अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टीमों ने कितनी नकदी बरामद की है।
दस्तावेजों और रिकॉर्ड को किया जब्त
टीमों ने शराब कारोबारियों के ठेकों का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े शराब कारोबारियों के जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को भी बारीकी से खंगाला है। इसके अलावा हमीरपुर मुख्यालय में सराफ कारोबारियों के आभूषण खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड को भी टीम ने कब्जे में लिया है।