चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां चुराह विधानसभा क्षेत्र में विभाग ने छापेमारी कर दवाई की एक दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद से अवैध रूप से चल रही दुकानों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।
अवैध दुकान को किया सील
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवाई की दुकानों की जांच के लिए गई थी। इसी दौरान एक युवती दुकान बंद करके नौ-दो ग्यारह हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे वहां बुलाया और उसे दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
कोई कागज नहीं दिखा पाई संचालक
मगर दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दुकान को सील कर दिया। विभाग की इस कार्रवाई को देखकर युवती चक्कर खार बेहोश हो गई।
अवैध दवाई की दुकानों पर कार्रवाई
स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा मामला है- जब अवैध रूप से चल रही दवाई की दुकान को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।