शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। पुलिस टीम द्वारा राधे गैंग और शाही महात्मा गैंग के तस्करों को गिरफ्तार करने का सिलसिला लगातार जा रही है। बीते कल अब पुलिस ने राधे गैंग के तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
राधे गैंग के 16 तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने अब तक राधे गैंग के 16 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में और भी तस्कर शामिल हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गैंग के सभी गुर्गों को अरेस्ट किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
आरोपियों की पहचान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने राधे गैंग के इन दोनों तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान-
- निशांत वर्मा (29) निवासी कुमारसैन
- दीक्षित भारद्वाज (31) निवासी कुमारसैन
- सुशील कुमार (35) निवासी निथर, कुल्लू
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आज इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अब तक पुलिस द्वारा राधे गैंग के 16 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच अभी जारी है। इस मामले में अभी और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां को बेटी में दिखा बदलाव, अस्पताल पहुंचे तो पैरों तले खिसकी जमीन
चिट्टा सप्लाई का नेटवर्क
आपको बता दें कि राधे गैंग के सदस्य पंजाब से चिट्टा लाकर शिमला जिले के रामपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बीती 17 अक्टूबर को एक तस्कर को 47 ग्राम चिट्टे के साथ कुमारसैन से पकड़ा था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है। इसके बाद, गिरोह के सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे को सोलन के बद्दी से गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से रामपुर क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई कर रहा था।
कई बड़े गैंग का हुआ पर्दाफाश
पिछले एक महीने में, शिमला पुलिस ने 3 चिट्टा तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें शाही महात्मा गैंग (रोहड़ू क्षेत्र), राधे गैंग (रामपुर क्षेत्र) और रंजन गैंग (कोटखाई क्षेत्र) शामिल हैं। नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।