#अपराध

November 26, 2024

हिमाचल में सफेद नशा सप्लाई करता था युवक, व्हाट्सएप से चलाता था अपना नेटवर्क

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की हरोली पुलिस ने पंजाब से एक मेन चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने पर तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। कुलविंदर सिंह उर्फ काका नाम का यह आरोपी होशियारपुर के डगनाकलां का रहने वाला है, जिसे इस इलाके का मुख्य तस्कर माना जाता है।

दो युवकों से मिला था चिट्टा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत अप्रैल माह में हरोली पुलिस ने वनखंडी (पंडोगा) के पास दिनेश और कृष्ण कुमार नाम के दो युवकों को 40.97 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। इन युवकों से 18 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई थी। हालांकि, इस मामले में तीसरा आरोपी प्रिंस वर्मा भागने में सफल रहा और बाद में हाईकोर्ट से जमानत ले ली। यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन हफ्ते से लापता थी महिला, खाई में मिली सड़ी-गली देह- मची चीख-पुकार

मेन सप्लायर हुआ अरेस्ट

हरोली पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की और बैकवर्ड लिंक का पता लगाते हुए मेन सप्लायर का खुलासा किया। इसके बाद पंजाब में छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी बार-बार चकमा देने में कामयाब हो रहा था। मगर अब हरोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

व्हाट्सएप से करता था संपर्क

कुलविंदर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कई केस दर्ज हैं, जिनका रिकॉर्ड हरोली पुलिस ने संबंधित थाने से प्राप्त किया है। आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से युवाओं से संपर्क कर अपना नेटवर्क चलाता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से काम पर जाने के लिए निकला था युवक, भाई को बेसुध पड़ा मिला पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि NIT हमीरपुर के एक युवक की नशे की ओवरडोज से हुई मौत के लिए भी कुलविंदर ही जिम्मेदार था क्योंकि उसने ही युवक को चिट्टा सप्लाई किया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख