#अपराध

January 29, 2025

हिमाचल : कार में चिट्टा लेकर घूम रहे थे दो दोस्त, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों की पीछे

कुल्लू के युवक बिलासपुर में चिट्टे के साथ अरेस्ट

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां स्वाराघाट के पास पुलिस टीम ने दो तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।

चिट्टे समेत दो गिरफ्तार

पुलिस टीम ने आरोपियों ने चिट्टे की खेप बरामद की है। दोनों आरोपियों की उम्र 28 साल बताई जा रही है और दोनों आरोपी कुल्लू जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि युवक इस कारोबार में कब से संलिप्त हैं। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

तलाशी के लिए रोकी गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के टनल नंबर-1 कैंचीमोड़ के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टीम ने एक सफेद रंग की कार नंबर HP01-3525 को तलाश की लिए रोका।

युवकों के चेहरे का उड़ा रंग

पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दोनों युवकों के चेहरे के रंग उड़ गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर फिर युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवकों के कब्जे से 25.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क से खेत में पलटी कार, महिला कर रही थी ड्राइव; मची चीख-पुकार

आरोपियों की पहचान-

  • राकेश कुमार (28) निवासी मनाली
  • अमित (28) निवासी पतलीकूहल

चिट्टा तस्करी करते थे दोनों यार

मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि दोनों युवक चिट्टे की खेप की तस्करी करते थे। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा युवकों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से नशे का धंधा चला रहे थे दो यार, दीवारों पर पुलिस के लिए लिखे थे अपशब्द

हिमाचल प्रदेश, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, अब नशा तस्करी जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। हाल के वर्षों में राज्य में नशे के कारोबार में तेजी आई है, जिससे युवा वर्ग खासतौर पर प्रभावित हो रहा है। नशा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

बढ़ता नशे का खतरा

हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में पुलिस ने कई बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है। साथ ही, पुलिस स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चला रही है ताकि वे नशे के दुष्प्रभावों को समझ सकें और इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख