#अपराध
January 10, 2025
हिमाचल : बाइक पर चिट्टा बेचने निकला था युवक, बीच रास्ते में हुआ अरेस्ट
बाइक पर चिट्टा बेचने निकला था युवक
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा आए दिन नशे की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
यहां ठियोग में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से चिट्टे की बड़ी खेप भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : HRTC बस में रात को चढ़ा था व्यक्ति, सुबह सीट पर पड़ी मिली देह
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस टीम ठियोग में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर चिट्टे की सप्लाई करने जा रहा है।इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी बीच जैसे ही युवक अपनी बाइक नंबर CH01CP7096 से रहीघाट के पास पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। पुलिस टीम को देखकर युवक के पसीने छूट गए और वो घबराने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक के चपेट में आई दो गाड़ियां, महिला समेत कई लोग थे सवार
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय हर्ष सैनी के रूप में हुई है- जो कि हरिद्वार जिले के रुड़की का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में होम स्टे चलाता था बुजुर्ग दंपती, पर्यटकों ने पति के सामने छीनी पत्नी की सांसें
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। उम्मीद है कि इस पूछताछ में नशे के किसी बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।