#अपराध

January 3, 2025

हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश का युवा नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। सूबे के कुछ युवाओं को नशे की ऐसी लत है कि वो नशे के लिए कोई बड़ा अपराध करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा युवाओं तक नशा पहुंचाने वाले तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आए दिन पुलिस कई युवाओं को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है।

युवक से मिली नशे की खेप

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां किसी तस्कर से नशा खरीद कर आ रहे युवक को पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

पैदल जा रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस चौकी अवाहदेवी की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने देखा कि वहां से एक युवक पैदल कहीं जा रहा था। पुलिस जवानों ने उसे तलाशी के लिए रोका। युवक के हाव-भाव देखकर पुलिस जवानों को उस पर शक हुआ।

जेब से मिला चिट्टा

शक के आधार पर जवानों ने उसकी तलाशी ली तो युवक की जेब में से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान 27 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है- जो कि जाहू का रहना वाला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दागदार हुई खाकी, दो होमगार्ड जवानों ने 500 रुपए में बेच दिया इमान, गिरी गाज मामले की पुष्टि करते हुए भोरंज थाना प्रभारी सुशांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

कहां से लाया था खेप?

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि युवक किसी नशा तस्कर से खेप को खरीद कर लाया था। मगर ये पता नहीं चल पाया है कि वो ये खेप कहां से लाया था और इसका इस्तेमाल खुद करने वाला था या किसी तक पहुंचाने वाला था। पुलिस  टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को भी ऐसे लोगों के बारे में पता है जो नशा तस्करी के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस टीम ने आश्वासन दिया है कि नशा तस्करों की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख