ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मलाहत में पुलिस टीम ने एक युवक को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लाखों रुपए की नशे की खेप बरामद की है।
युवक से मिली नशे की खेप
बताया जा रहा है कि पुलिस को युवक के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी। आरोपी युवक की पहचान नवीन जसवाल उर्फ वीनू के रूप में हुई है- हरोली उपमंडल के सलोह गांव के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान
छुपाया था चरस का जखीरा
मिली जानकारी के अुनसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नवीन के पास भारी मात्रा में ड्रग्स हैं। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों के सामने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने आरोपी से 36.03 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार
मामले की पुष्टि करते हुए ASP चंबा संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नशा तस्करों के खिसाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है।
पकड़ी 4.702 KG चरस
बता दें कि हाल ही में मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम ने HRTC की कुल्लू डीपो की बस में सफर कर रहे व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप पकड़ी थी। यह बस कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी HRTC बस में मंडी जिला के औट से बतौर सवारी चढ़ा था। बीएसएल कॉलोनी की टीम ने नगर परिषद सुंदरनगर के अंतर्गत हमसफर चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। जहां पुलिस ने इस आरोपी को 4.702 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक
जम्मू का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की पहचान 34 वर्षीय चमन लाल के रूप में हुई है। जो कि जम्मू.कश्मीर के सांबा जिले का रहने वाला है। पुलिस टीम ने खेप को सील कर कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बरामद की गई इस चरस की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है।