कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे तस्करी का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सूबे में हर वर्ग के लोग नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त पाए जा रहे हैं। नशा तस्करों में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं की भागीदारी भी बराबरी की हो रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है।
महिला से मिली हेरोइन की खेप
यहां नूरपुर पुलिस द्वारा नशे की खेप के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने महिला से भारी मात्रा में चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे
घर से चलाती थी धंधा
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नूरपुर पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दी है। नूरपुर पुलिस ने मोहटली रैंप में एक रिहायशी मकान मे दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने मकान में रह रही रेणु बाला के कब्जे से 21.72 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेरोइन की खेप को अपने कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि रेणु बाला मूल रूप से पठानकोट की रहने वाली है। मगर वर्तमान में वो मोहलटी रैंप में मल्की नाम की महिला के घर में रहती थी और वहीं से नशा तस्करी करती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 रुपए के लिए छीन ली शख्स की जिंदगी, मजदूरी कर पालता था परिवार
कहां से लाई थी खेप?
आरोपी महिला के खिलाफ डमटाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि महिला के पास ये खेप कहां से आई और महिला इसे आगे कहां पुहंचाने वाली थी। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस टीम ने घर के आसपास के लोगों और दुकानों से भी महिला के बारे में पूछताछ की है। पुलिस टीम द्वारा महिला के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि इस नशा तस्करी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती कार का फटा टायर, मंदिर माथा टेक कर लौट रहा था परिवार
मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस कस्टडी में महिला से सख्ती से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि महिला इस कारोबार में कब से संलिप्त है और उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।