#अपराध

December 13, 2024

हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन छापेमारी या नाकाबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है।

19 साल के युवक से मिला चिट्टा

यहां पुलिस ने निजी होटल के कमरे से एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल

होटल में ठहरा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मनाली एक निजी होटल में ठहरे युवक के पास चिट्टे की खेप है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को होटल के कमरा नंबर 203 में ठहरे युवक से चिट्टे की खेप बरामद की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी से 12.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बरामद हुई खेप की कीमत लगभग 80 हजार बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बाहरी लोग नहीं चला सकेंगे होम स्टे, सुक्खू सरकार ने नियमों में किया बदलाव आरोपी की पहचान 19 वर्षीय जोईल पुत्र रजत कुमार के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली KD शर्मा ने बताया कि जल्दी ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी से पता लगाया जाएगा कि उसने ये खेप कहां से खरीदी थी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वो किससे ये नशे की खेप खरीदता है और उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैक हो रही गाड़ी से टकराया व्यक्ति, बुजुर्ग बाप से छिन गया सहारा विदित रहे कि हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही पर्यटकों ने पहाड़ों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। तस्कर नशा बेचने के लिए ग्राहकों की फिराक में इधर-उधर घूम रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा हिमाचल आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख