मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी में मामलों में हो रही बढ़ोतरी अपने आप में काफी ज्यादा चिंताजनक है। पहले जहां अमूमन नशा तस्करी के मामलों में पुरुषों की गिरफ्तारियां हुआ करती थीं। वहीं, अब नशे के इस काले धंधे में महिलाओं की भी संलिप्तता बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सूबे के मंडी जिले से सामने आया है।
दो नशा तस्कर अरेस्ट
जिले के सुहड़ा मोहल्ला में पुलिस टीम ने नशे का धंधा करने वाली एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों ने हेरोइन की खेप भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें: 4 दिन के सत्र को लेकर बोले जयराम, विपक्ष का सामना करने से डर रही सुक्खू सरकार
किराए के मकान में नशे का धंधा
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल देर रात पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम थाना सदर क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान जब टीम बस स्टेंड के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में सूचना दी। लोगों ने बताया कि शहर के सुहड़ा मोहल्ला में एक किराए के मकान में होरोइन बेचने के काम चल रहा है।
महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 13.9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे में मौजूद महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
- हेमराज उर्फ बबलू (55) निवासी रछवाण गांव
- डोलमा (37) निवासी औट गांव
यह भी पढ़ें: “जंगली मुर्गे” पर सियासत, भाजपा ने CM पर उठाए सवाल; सुक्खू बोले-मैं खाता ही नहीं
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा दोनों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों से पूछाताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस टीम द्वारा गहनता से मामले की जांच की जा रही है।