शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक नशे का आरोपी जेल की सलाखों को काट कर हवालात से फरार हो गया है। आरोपी के इस तरह से हवालात से भागने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। यह आरोपी नशे के साथ पकड़ा था और शिमला पुलिस की कस्टडी में था।
14.61 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला पुलिस ने पकड़ा था आरोपी
फरार हुए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय आकाश माथुर के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला था और उसे शिमला पुलिस ने 9 जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: कसौली से लौटते ही बिगड़ी तबियत: फिर हार्ट अटैक- 25 साल की थी सिमरन
आरोपी को ढली पुलिस थाना में हिरासत में रखा गया था। आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर रविवार रात को करीब 12 बजे फरार हो गया। जिसके बाद ढली पुलिस थाना के कर्मियों के हाथ पैर फूल गए।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने की पूरे शहर में नाकाबंदी
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। वहीं चार टीमों को गठित कर चारों दिशाओं में भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी को दोबारा हिरासत में लिया जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वालों को भी मौका: इंडिया पोस्ट में निकली 44228 नौकरियां, जानें डिटेल
फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। अभियुक्त के शिमला से बाहर भागने की आशंका से शहर के नए व पुराने बस अड्डों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। फरार अभियुक्त का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें: फ्री बिजली के बाद अब बंद होगी HRTC में यात्रा सब्सिडी!, सुक्खू सरकार लेगी बड़ा फैसला
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही से भागा आरोपी
इस मामले में घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। आरोपी ने हवालात की ग्रिल तोड़ दी और पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।