#अपराध

August 4, 2024

गाड़ी में छुपाकर ले जा रहे थे नशा, नाके पर अरेस्ट हुए दोनों साथी

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते प्रीणी में चरस की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवू राम (40) निवासी मंडी और मनाली के रहने वाले 61 वर्षीय भीमी राम के रूप में हुई है।

नाकेबंदी पर ली गाड़ी की तलाशी

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स ट्रेफिक फोर्स की टीम ने प्रीणी नाला पुल के पास पुराना ग्रीन टैक्स बैरियर में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान गाड़ी नंबर HP01K-9279 को रूटिन चेंकिग के लिए रोका गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी डॉ. थनेश्वरी बनीं बागवानी ऑफिसर, IIM में देंगी सेवाएं

चरस की खेप के साथ पकड़े दो लोग

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी में से 882 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को खिलाफ धारा 20, 25 और 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख