शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही बाहरी राज्यों के सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। बहुत सारे पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए भी हिमाचल पहुंच रहे हैं। इसी बीच नशा तस्कर भी नशे की खेप बेच कर मोटी कमाने करने की फिराक में सतर्क हो गए हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
चिट्टे की खेप के साथ 4 अरेस्ट
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां शिमला पुलिस ने पड़ोसी राज्य पंजाब के चार चिट्टा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह चारों तस्कर शिमला में चिट्टे की खेप बेचने के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अनजान ने लिफ्ट लेकर किया बेहोश, पहने कपड़े- पैसे लूटे; दुकान के पीछे फेंक गया
कार से आए थे डील करने
मिली जानकारी के अनुसार, ठियोग के नंगलदेवी में ठियोग पुलिस थाने की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को नंगल देवी में पंजाब नंबर की एक गाड़ी मिली। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। कार में चार युवक सवार थे। पुलिस को देखकर युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया।
उधर, पुलिस को तलाश के दौरान कार में से 41.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा
आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
- जसप्रीत सिंह
- जतिन
- करन सिंह
- नवीन
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं हैं; दूसरी जगह करवा लो इलाज
और भी हो सकते हैं गिरफ्तार
शुरुआती जांच में पाया गया है कि युवक पंजाब से शिमला चिट्टा बेचने के लिए आए थे। मगर अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ये खेप किसे बेचने आए थे और किससे खरीद कर लाए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की बैंक डिटेल खंगाली जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।