ऊना। हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। यहां गगरेट उपमंडल में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक युवक से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है।
लंच बॉक्स में छिपाई थी चरस
पुलिस को ये सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की ये खेप लंच बॉक्स में छिापकर रखी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टल्ली होकर पड़े रहे ‘मास्टर जी’, शिक्षा विभाग ने ऐसे होश लाई ठिकाने
मिली जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने बीते कल शिवबाड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक स्कूटी चालक को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास एक लंच बॉक्स मिला।
पुलिस देख युवक के उड़े होश
पुलिस टीम ने जैसे ही बॉक्स को हाथ लगाया युवक के पसीने छूटने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर लंच बॉक्स की तलाशी ली- तो पुलिस को लंच बॉक्स में से चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी-मजदूरी कर पालता था परिवार, किराए के कमरे में मिली देह
लाखों का चिट्टा हुआ बरामद
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मौके पर युवक को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी भी सीज कर दी। आरोपी की पहचान दीपक कश्यप (28) के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी से 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ये नशे की खेप कहां से लाया था और किसने बेचने जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस नशा तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस द्वारा आए दिन नशे की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं।