चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा कड़ी कारर्वाई की जा रही है। हिमाचल पुलिस आए दिन कई नशा तस्करों को नशे की खेप से साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है।
युवक से मिली चरस की खेप
यहां उदयपुर में ANTF पुलिस टीम कांगड़ा ने एक 29 वर्षीय युवक को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लेट लतीफी करने वाली मैडम हुई सस्पेंड, हाफ-टाइम में पहुंचती थी स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, मादक द्रव्य पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ गठित ANTF कांगड़ा की टीम को युवक के पास खेप होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उदयपुर में परेल पुल के पास नीले रंग का हु़ड और जींस पहनकर खड़ा है।
पिट्ठू बैग में छुपाई थी चरस
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम वीरवार रात को परेल पुल पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया की परेल पुल के पास माता मंदिर के साथ एक युवक पीठ पर पिट्ठू बैग उठाए हुए खड़ा था। पुलिस दल तुरंत उसके पास पहुंचा और युवक से पूछताछ करने लगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : समोसे पर सियासत! CM तक नहीं पहुंचा तो बैठा दी CID जांच
700 ग्राम चरस हुई बरामद
पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और उसके पसीने छूटने लगे। इसी बीच पुलिस टीम ने जब युवक तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक के बैग से 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप के कब्जे में लेकर तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया।
युवक से बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में हुई है- जो कि चुराह के मजनी गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लुटेरे के साथ हुआ मोए-मोए, रिवॉल्वर दिखा स्टूडेंट से छीनी बाइक और फिर…
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ANTF कांगड़ा की टीम ने आरोपी को पुलिस चौकी सुल्तानपुर को सुपुर्द कर दिया है। चंबा थाने में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसका उद्देश्य राज्य में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाना है। इस अभियान के तहत पुलिस ने ड्रग तस्करी, अवैध खनन, अवैध हथियार और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस मंदिर कमेटी का कारनामा- माता के गहनों को गिरवी रख लिया लोन
पुलिस स्थानीय समुदायों के सहयोग से अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है, जिससे लोग अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे सकें। इसके साथ ही राज्य की सीमा चौकियों और मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामग्री की आवाजाही को रोका जा सके।