बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। सूबे के कई लोगों इस कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा इस काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आए दिन कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
टैक्सी से मिली चरस की खेप
इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस की विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी चालक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 22 साल के लड़के ने किया स्कैम- टारगेट में थे बेरोजगार, ऐसी चलती थी गेम
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार रात को चंडीगढ़-मनाली वाया स्वाराघाट सड़क पर करमाला के पास नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस जवानों ने वहां से गुजर रही टैक्सी नंबर HP01K-9360 को तलाशी के लिए रोका।
ड्राइविंग सीट के नीचे छुपाई थी चरस
इस दौरान टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पुलिस को टैक्सी चालक की सीट के नीचे से एक कैरी बैग मिला। इस बैग में से पुलिस को चरस की खेप बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला के साथ 5 दिन होटल में रुके दो दोस्त, अब एक की बाथरूम से मिली देह
3.039 ग्राम चरस हुई बरामद
इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही टैक्सी चालक को हिरासत में लेकर चरस की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, जब पुलिस ने इस खेप का वजन किया तो ये खेप 3 किलो 39 ग्राम निकली- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू जिला के सिहण गांव का रहने वाला है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आरोपी इस चरस की खेप को कहां से लाया था और किसे बेचने जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वर्दी में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, पुलिस कैंटीन में कॉन्स्टेबल ने पार की हदें
कहां से लाया था नशे की खेप?
मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। आरोपी के खिलाफ स्वाराघाट में मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वो ये नशे की खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान उसके साथ इस कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पता चल पाएगा।