कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ANTF की टीम को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। ANTF की टीम ने एक तस्कर को भारी मात्रा की चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से बरामद की गई चरस की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद
बताया जा रहा है कि ANTF की टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपी से दो किलो 600 ग्राम चरस बरामद की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला
चरस की डील करने निकला था तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार, ANTF की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की पंडोह के पास एक तस्कर चरस की बड़ी खेप की डील करने जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंडोह में घेराबंदी कर दी। इसी दौरान टीम ने कुनाह नाला क्षेत्र में कुकलाह की तरफ से थैला उठाए पैदल आ रहे व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका।
थैले से मिली चरस की खेप
टीम को देखकर व्यक्ति के चेहरे का रंग उड़ गया पुलिस टीम ने शक के आधार में उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके थैले से 2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोच लिया। साथ ही चरस की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के दंपती ने लिया देहदान का संकल्प, जानें कैसे मिली प्रेरणा
आरोपी की पहचान 42 वर्षीय हीरा लाल के रूप में है- जो कि मंडी जिले के कुलथनी गांव का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेमराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप किस से खरीद कर लाया था और किसे बेचने जा रहा था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।