#अपराध

September 3, 2024

तस्कर ने पकड़वा दिया अपना साथी : IGMC के बाहर चरस की खेप लिए अरेस्ट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्कर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। हालांकि, नशे के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश के हर जिले से आए दिन कई तस्करों को नशे की खेप का साथ गिरफ्तार किया जा रहा है।

IGMC में चरस बेचने आया था व्यक्ति

इसी कड़ी में अब राजधानी शिमला पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑकलैंड टनल के पास IGMC के न्यू OPD गेट नंबर 1 से अधेड़ उम्र के व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें: फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर अड़ी कंगना- कोर्ट जाने की तैयारी, काट- छांट नहीं करेंगी

अरेस्ट हुए साथी ने दी लीड

जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने नशे के साथ गिरफ्तार एक आरोपी से पूछताछ की। इस दौरान नशा तस्कर ने पुलिस को इस तस्कर के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने नशा तस्कर का पता लगाया और उसे पकड़ने का प्लान बनाया।

IGMC की नई OPD के बाहर मिला

इसके बाद पुलिस ने नशा तस्कर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में पुलिस को तस्कर की लोकेशन शिमला के ऑकलैंड टनल के पास IGMC की नई OPD के गेट नंबर 1 पर मिली। इसी के चलते पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल की सड़कों पर भटकती मिली लड़की, नशे में थी धुत, जानें पूरा मामला

बैग से मिली चरस की खेप

व्यक्ति हाथ में एक बैग लेकर खड़ा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नानक चंद (57) के रूप में बताई- जो कि करसोग के शोजा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जब नानक चंद की तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 426 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलि अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से चरस की खेप को लेकर पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को क्यों नहीं मिला वेतन और पेंशन, सामने आई बड़ी वजह

क्या-क्या उठ रहे सवाल?

  • कब नशा मुक्त बनेगा हिमाचल?
  • क्यों नहीं हो रहे नशा तस्कर कम?
  • बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल में कैसे कर रहे तस्करी?
  • कहां चूक रही हिमाचल पुलिस?
  • कैसे बन रहे तस्करों के लिंक?
  • क्या पड़ोसी राज्यों से हो रही तस्करी?
  • कहां बनाए हैं तस्करों ने अपने ठिकाने?
  • IGMC में कैसे लाए चरस की खेप?
आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को IGMC के बाहर नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी महिला मंडी की रहने वाली है और युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपियों से पुलिस ने 1.100 किलोग्राम चरस बरामद की थी। यह भी पढ़ें: नकली ADG बनकर शातिर कर रहा था ठगी, DGP हिमाचल की सास निकली महिला

IGMC में क्यों लाया था चरस की खेप?

गौरतलब है कि अस्पताल में एक तरफ लोग अपने मरीजों को लेकर परेशानी में घूम रहे होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे लोग ऐसी जगहों पर भी नशा तस्करी करने के लिए आते हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति यहां किसे नशा बेचने आया था। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी। अस्पताल के बाहर ऐसे नशा तस्करों का घूमना एक चिंता का विषय है। आखिर अस्पताल जैसी जगहों पर नशा की खरीद-फरोख्त करता कौन है। पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद इन नशा तस्करों के हौंसले बुलंद कैसे हो रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख