बिलासपुर। हिमाचल पुलिस ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है।
नशे के साथ आरोपी अरेस्ट
यहां जनपद में SIT ने एक व्यक्ति को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई खेप की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : नहीं बाज आ रहे बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्र, कमरे में घुसकर लॉ स्टूडेंट को पीटा
टैक्सी में ले जा रहा था खेप
जानकारी के अनुसार, जनपद में SIT ने फोरलेन पर सन्नोटी के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान टिहरा टनल के पास एक टीम ने एक टैक्सी को तलाशी ले लिए रोका। पुलिस को देखकर टैक्सी चालक के होश उड़ गए।
लाखों की चरस हुई बरामद
इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को टैक्सी की सीट के नीचे से 960.29 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय धर्म चंद के रूप में हुई है- जो कि मंडी जिले के पधर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क के नीचे पड़ी थी बाइक, पास मिली व्यक्ति की देह
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घुमारवीं थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।
नशा तस्करों की खैर नहीं
गौरतलब है कि, हिमाचल प्रदेश के हर जिले की पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आए दिन कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग इस कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। मगर पुलिस टीम उनके इरादों को नाकाम करने में पूरा जोर लगा रही है। बात अगर करें बिलासपुर जिला की तो- पिछले कुछ दिनों में ही बिलासपुर पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप को बरामद करने और तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।