#अपराध

December 12, 2024

हिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रख जा रही है। हिमाचल पुलिस आए दिन कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब कुल्लू पुलिस को एक तस्कर को चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़ने में सफलता मिली है।

युवक से मिला चरस का जखीरा

पुलिस टीम ने चरस के जखीरे के साथ एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार लाख बताई जा रही है। ह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगन में बर्फ पर फिसली महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पैदल जा रहा था युवक

जानकारी के अनुासर, पुलिस टीम भुंतर की टीम फोरलेन सड़क के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने फोरलेन बड़ा भुईन रैन स्लेटर के पास पैदल जा रहे एक युवक को तलाशी ले लिए रोका। पुलिस को देखकर युवक के चेहरे का रंग उड़ गया।

1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक से 1 किलो 200 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। ह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई

21 साल का है आरोपी

आरोपी की पहचान तिलक के रूप में हुई है- जो कि 21 साल का है। तिलक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। वर्तमान में तिलक मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में रह रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, घर के पास पार्क कर रहा था ड्राइवर

बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि वो यह खेप कहां से लाया था और आगे किसे बेचने जा रहा था। उम्मीद है कि आरोपी से हुई पूछताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख