#अपराध

January 8, 2025

हिमाचल : चरस की खेप लेकर जा रहा था शख्स, नाके के पास हुआ गिरफ्तार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कोरबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। आए दिन हिमाचल पुलिस द्वारा कई लोगों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे है।

एक और चरस तस्कर अरेस्ट

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। यबां राजगढ़ उपमंडल में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक किलो से भी ज्यादा चरस की खेप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह भी पढ़ें : HAS सेकेंड टॉपर बने मोहित, बचपन से था अफसर बनने का सपना

शक के आधार पर ली तलाशी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की SIU ने मंगलवार शाम को राजगढ़-नौहराधार सड़क पर खेराधार के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान टीम को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति संदिग्ध लगा। ऐसे में टीम ने शक के आधार पर उसे तलाशी के लिए रोका।

1.119 किलोग्राम चरस बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से 1.119 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान डिंपल धीमान के रूप में हुई है- जो कि जिला सिरमौर के राजगढ़ का रहने वाला है। आरोपी से बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख के आसपास बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले पी शराब- फिर सिगरेट के लिए हुई बहस, युवक ने दोस्त को भेजा परलोक

कहां से लाया था खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ राजगढ़ थाने में NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। साथ ही आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था। उम्मीद है कि इस पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : वर्कशॉप चलाते हैं पिता, सरकारी अफसर बना बेटा- रंग लाई मेहनत

नशा मुक्त बनेगा हिमाचल

आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियाना चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसो को भी नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त किसी व्यक्ति के बारे में कुछ पता चलता है तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। पुलिस टीम ने आश्वासन दिया है कि नशा तस्करों का पता बताने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख