#अपराध

May 2, 2024

हिमाचल में हरियाणा का युवक गिरफ्तार, चरस की खेप हुई बरामद

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। राज्य के युवाओं के बीच बढ़ रहे नशे का कारण हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों को ठहराया जाता है। देवभूमि हिमाचल तक पहुंचने वाले ज्यादातर सेंथेटिक ड्रग्स की खेप पंजाब और हरियाणा से ही आती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के दुकानदारों को पंजाबियों ने लगाया चूना, 3 गिरफ्तार हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, आए दिन हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

हरियाणा का युवक गिरफ्तार

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां डुंखरा क्षेत्र की पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

चरस की खेप बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी बीच डुंखरा क्षेत्र के पास पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को युवक से 118 ग्राम चरस बरामद हुई। यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के पिता ने हिमाचल में की दूसरी शादी: पहली पत्नी ने बिहार से आकर पकड़ा इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शुभम सिहं पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है।

सख्ती से की जाएगी पूछताछ

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नशे के काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस आने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख