#अपराध

December 17, 2024

हिमाचल : पैदल नशा सप्लाई करने निकली थी महिला, रास्ते में पुलिस से हुआ सामना

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। पिछले कुछ समय इस कारोबार में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। आए दिन पुलिस टीम द्वारा नशे की खेप के साथ महिला तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

चरस समेत महिला अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में खाना खाने बैठे बच्चे, मिड-डे मील की दाल में मिली छिपकली

पैदल जा रही थी महिला

मिली जानकारी के अनुसरा, पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम जय नाला के पास शनि मंदिर में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने पैदल जा रही एक महिला को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देखकर महिला के चेहरे का रंग उड़ गया।

चरस की बड़ी खेप थी पास

ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर महिला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को महिला से 834 ग्राम चरस बरामद हुई है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला नेपाली मूल की है। महिला की पहचान सुमारोपा के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू जिले के भुंतर की रहने वाली है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

कहां से लाई थी खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा महिला से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि महिला इस कारोबार में कब सें संलिप्त हैं और उसके साथ कौन-कौन शामिल है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि महिला ये नशे की खेप कहां से लाई थी। उम्मीद है कि महिला से पूछताछ कर नशा तस्करी के किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख