#अपराध

December 17, 2024

हिमाचल पुलिस को देखकर पैदल भागा तस्कर, झोले से मिली डेढ़ किलो चरस

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश का युवा नशे के दल-दल में फंसता जा रहा है। सूबे के कुछ युवा मेहनत करने के बजाय नशे का कारोबार करने में लगे हुए हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा इन तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने एक नौजवान युवक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

नौजवान युवक से मिली चरस

आरोपी युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है। इस युवक से लाखों रुपए की चरस की खेप बरामद हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ये खेप कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 100 पद- एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

पुलिस जवानों को देखकर भागा

मिली जानकारी के अनुसार, पतलीकूहल पुलिस थाने की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने डोहलुनाला के पास कुल्लू से मनाली की ओर पैदल जा रहे एक युवक को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर युवक मौके से भागने लगा। मगर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर-दबोच लिया।

1.686 किलोग्राम चरस बरामद

पुलिस टीम ने युवक के हाथ में पकड़े झोले की तलाशी ली तो पुलिस टीम को उसमें से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वजन करने पर चरस की खेप 1.686 किलोग्राम पाई गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल नशा सप्लाई करने निकली थी महिला, रास्ते में पुलिस से हुआ सामना

डील करने निकला था युवक

आरोपी की पहचान 20 वर्षीय कृष्ण के रूप में हुई है- जो कि कलंग गांव के कुल्लू जिला का रहने वाला है। आरोपी से बरामद की गई चरस की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी चरस की बड़ी डील करने निकला था। मगर पुलिस टीम ने उसका पूरा खेल खत्म कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली KD शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोप से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख