#अपराध

February 17, 2025

हिमाचल : श्मशानघाट के पास बैठे थे तीन नशेड़ी, ग्रामीणों ने बनाया मुर्गा- खेप भी की बरामद

नाके के दौरान व्यक्ति से मिली भारी मात्रा में चरस

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम आए दिन कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने चरस-चिट्टे की खेप, नशीली दवाइयों और सिरिंज बरामद की है। पुलिस टीम ने यह सफलता दो अलग-अलग मामलों में हासिल की है।

तीन युवकों को बनाया मुर्गा

दूसरा मामला मंडी के बल्ह से सामने आया है। यहां पर भंगरोटू में ग्रामीणों ने बीते कल शक के आधार पर तीन युवकों को पकड़कर मुर्गा बनाया। ग्रामीणों ने युवकों से चिट्टा, ट्रामाडोल की दवाइयां और सिरिंज भी बरामद की। मगर इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बगीचे में काम कर रहे शख्स का फिसला पैर, ढांक में गिरा- थम गई सांसें

सिरिंज और नशीली दवाइयां बरामद

ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि में तीनों युवक श्मशानघाट के पास बैठे हुए थे। ये युवक कई दिनों से यहां आ रहे थे। पूछताछ पर युवकों ने बताया कि वो ये दवाइयां नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पास से खरीद कर लाए थे।

चरस समेत व्यक्ति अरेस्ट

पहला मामला जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 361 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि मंडी के बरठवाण गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुर कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों से मिलने चंडीगढ़ गया था युवक, एक साथ तीन ने त्यागे प्राण

विदित रहे कि, पुलिस टीम ने जनता से हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के पास नशा तस्करों से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख