#अपराध

September 15, 2024

हिमाचल : दो दिन से लापता था अंकित, जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ी मिली देह

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चनाल माजरा के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक का शव जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला है। युवक पिछले दो दिन से घर से लापता था।

दो दिन से था लापता, अब मिला शव

बताया जा रहा है कि बीती 12 सिंतबर को शाम करीब 8 बजे वो अपने घर से निकला था। वहीं, अब बीते कल उसका शव मिला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, देशभर में हासिल किया 36वां रैंक

जंगल में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार, बद्दी पुलिस टीम को सुबह सूचना मिली कि गांव चनाल माजरा में संपर्क मार्ग के साथ लगते जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर

शुरुआती जांच में पाया गया कि शव 19 वर्षीय अंकित का है- जो कि उत्तर प्रेदश के जिला अलीगढ़ का रहने वाला था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को बेटे की मौत की खबर दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल : नौकरी देने के बहाने मिलने बुलाया, फिर विधवा के साथ की नीचता

सदमे में पूरा परिवार

परिजनों ने बताया कि अंकित एक कंपनी में काम करता था। बीती 12 सिंतबर को शाम करीब 8 बजे वो अपने घर से निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। उन्होंने सभी जान-पहचान के लोगों से अंकित के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन किसी को अंकित के बारे में कुछ पता नहीं था। बेटे की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं।

नहीं पता चली मौत की वजह

मामले की पुष्टि करते हुए DSP खजाना राम ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख