#अपराध

November 25, 2024

हिमाचल : कंधे पर बैग लिए टहलते हुए जा रहा था शख्स, छुपाई थी चरस की खेप

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ताा जा रहा है। हिमाचल पुलिस द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए मुहीम चलाई जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग इस कारोबार को धड़ल्ले से बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है।

चरस के साथ तस्कर अरेस्ट

चंबा जिला पुलिस ने चरस की खेप समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैग में चरस की खेप भरकर ले जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में उजड़ गया परिवार, एक रात पहले ही दिल्ली से घर आया था अखिल

बैग में भरी थी खेप

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने रात को बैरागढ़-सनवाल मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को वहां से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगी। पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका।

522 ग्राम चरस हुई बरामद

पुलिस को देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने व्यक्ति के बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक के बैग से 522 ग्राम चरस बरामद हुई- जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादीशुदा आदमी ने पहले बनाई जान पहचान- फिर नोची 14 साल की बच्ची पुलिस टीम ने चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुलाबदीन के रूप में हुई है- जो कि चंबा जिले के चुराह का रहने वाला है।

कहां से खरीदा था नशा?

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी चरस की खेप को कहां से खरीदकर लाया था और कहां बेचने जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर साधु को कार चालक ने रौंदा, मंदिर जा रहा था बेचारा

धड़ल्ले से हो रहा काला कारोबार

विदित रहे कि, हिमाचल में नशा तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। सर्दियों के मौसम में नशे का सेवन करने वाले लोगों में चरस की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में नशे का कारोबार करने वाले लोग मोटी कमाई करने की फिराक में हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को आए दिन गिरफ्तार किया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख