कांगडा। हिमाचल में नशे के कारोबार में अब महिलाओं और युवतियों की भागीदारी भी बढ़ने लगी है। आए दिन हिमाचल में नशे के साथ कभी महिलाएं तो कभी जवान युवतियां पकड़ी जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक युवती को नशे की खेप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने इस युवती को पंजाब के एक युवक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने इन दोनों को कांगड़ा जिला के सालन गांव के पास से गिरफ्तार किया है।
चंबा की युवती पंजाब का युवक चिट्टे संग धरे
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ पकड़ी गई युवती अंजली राजपूत पुत्री प्रवीण सिंह निवासी गांव जतरूण तहसील चुवाड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: मुकेश का तंज: जो जयराम खुद नहीं बोल पाते, वो कंगना रनौत से बुलवाते हैं
गश्त लगाकर पकड़ा
मामले की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला के पुलिस थाना भवारना के थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम जब आज यानी गुरुवार दोपहर दो बजे के आसपास गश्त कर रही थी। इसी बीच नाल्टी सुलह रोड पर एक युवक और युवती को पैदल जाते देखा। यह दोनों ही पुलिस की टीम को देख कर घबरा गए।
यह भी पढ़ें: मां-बाप से छिन गया 16 साल का बेटा, भंडारा खाने गया था नदी में डूबा
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस को इनकी हरकतों पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने इन्हें रोका और इनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप की टूटी आस, स्वर्ग सिधारा जवान बेटा; 5 और 3 साल के हैं बच्चे
पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर दोनों युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नशा तस्करों के पीछे पड़ी पुलिस
आपको बता दें इन दिनों हिमाचल पुलिस हाथ धो कर नशा तस्करों के पीछे पड़ी हुई है। योजना बना के नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने प्रदेश के लगभग हर जिले से नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं।