सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सरकारी कर्मचारी द्वारा आठ हजार की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यहां आरोपी जीएसटी नंबर रद्द करने की धमकी देकर एक कंपनी के प्रबंधक से आठ हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी जानकारी पीड़ित शख्स ने केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को दे दी। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते धरा
रिश्वत लेने का अरोपी केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग शिमला में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ निजी फर्म के प्रबंधक ने मामला दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार कर रही 2200 शिक्षकों की भर्ती, 800 स्कूलों में करेगी तालाबंदी
इंस्पेक्टर ने निजी फर्म से मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी पर एक निजी फर्म से 8000 रुपय रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपी इंस्पेक्टर ने सीजीएसटी क्लेम सैटल करने की एवज में सोलन स्थित निजी फर्म के प्रबंधक से रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: शिक्षक ने छेड़ी थी जमा एक की छात्रा, विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई
जीएसटी नंबर रद्द करने की दी थी धमकी
बताया गया है कि इंस्पेक्टर ने कंपनी के मालिक को कहा कि वे माल के परिवहन की आड़ में कंपनी के ज़रिये कोई गलत व्यवसाय कर रहे हैं। अगर वे यह व्यवसाय ज़ारी रखना चाहते हैं तो उन्हें रुपए देने होंगे। अन्यथा कंपनी का जीएसटी नंबर रद्द कर दिया जाएगा। इस बात की सूचना कंपनी प्रबंधक ने सीबीआई को दे दी।
सीबीआई ने बिछाया जाल
कंपनी प्रबंधक से खबर पाते ही सीबीआई ने रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इस दौरान सीबीआई ने सीजीएसटी शिमला में तैनात इंस्पेक्टर को 8000 रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: SIT ने आशीष शर्मा से की 7 घंटे पूछताछ, अब चैतन्य पर होगी सवालों की बौंछार
सीबीआई कर रही है मामले की छानबीन
इस मामले कि पुष्टि करते हुए सीबीआई ने कहा है कि मामले की छानबीन अभी जारी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके उसे सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी।