#अपराध

July 23, 2024

दो ट्रक में भरी थी 23 गाय, बरकत अली, मोहम्मद अख्तर और यासीन हुए अरेस्ट

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस टीम ने गोवंश से भरे दो ट्रक पकड़े हैं। मामले में पुलिस ने तीन आरोपयों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

2 ट्रकों में भरा था गोवंश

पुलिस टीम ने गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस टीम ने दोनों ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें: “बजट का रोना रोते हैं CM सुक्खू, कर्ज का बोझ पहुंच जाएगा 1 लाख करोड़”-जयराम

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जानकारी के अनुसार, एआरटीओ धर्म कांटा बाहंग में पुलिस टीम द्वारा मनाली की तरफ से आ रहे दो ट्रकों को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया। दोनों ट्रक तिरपाल लगाकर बंद किए हुए थे। दोनों ट्रक में एक-एक ड्राइवर और हेल्पर सवार था। मगर पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

भूसे के नीचे छुपाया थे पशु

वहीं, जब पुलिस ने शक के आधार पर दोनों ट्रकों की तलाशी ली तो जांच करने पर पाया गया कि आरोपियों ने ट्रकों में पशु जोर-जबरदस्ती व क्रूरता से डाले हुए थे। आरोपी ट्रक के ऊपर भूसा और नीचे गोवंश भरकर ले जा रहे थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट देगी सरकार

23 पशु किए थे बंद

पुलिस टीम ने दोनों ट्रकों से कुल 23 गोवंश अपने कब्जे में लिए हैं। जिसमें ट्रक नंबर JK19A2916 में से तीन बैल, दस गाय और ट्रक नंबर JK14F4473 में से 6 गाय और चार बैल बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवई करते हुए मौके पर मौजूद तीनों आरपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे आरोपी

आरोपियों की पहचान बरकत अली, मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है। एक ट्रक बरकत अली चला रहा था- जिसमें मोहम्मद अख्तर उसका हेल्पर था। दोनों ही जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। वहीं, मोहम्मद यासीन दूसरे ट्रक के हेल्पर का काम करता है और वह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता एवं पशु चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख