#अपराध

October 11, 2024

CM सुक्खू के 'घर' पर हो रही बिजली की चोरी- अब तक कई मामले आए सामने

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर से बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने बिजली की सब्सिडी खत्म की है। जिसके बाद से चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामले में बिजली चोर रंगे हाथों पकड़ा गया और उसे जुर्माना भी ठोका गया है।

1 लाख का जुर्माना

बता दें कि नादौन क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है और उस पर 1 लाख 30 हजार 377 रुपये का जुर्माना लगाया है। गुरुवार को विभाग की टीम ने अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह के नेतृत्व में नादौन के वार्ड नंबर एक में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें स्थानीय व्यक्ति की ओर से बिजली चोरी के इनपुट मिले थे। यह भी पढ़ें: 600 करोड़ का कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार- केंद्र ने भी भेजी है एडवांस राशि

कुंडी लगाकर कर रहे थे चोरी

टीम ने देखा कि आरोपी ने विभाग की सर्विस लाइन पर कुंडी लगाकर घर के लिए बिजली का जुगाड़ किया था। मौके पर पहुंचने के बाद, विभाग की टीम ने तुरंत घर का मीटर काट दिया और संबंधित परिवार को जुर्माने का नोटिस सौंपा। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। यह भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल के ‘बिस्मिल्लाह खान’ सूरजमणी, विदेश में भी कमाया था बड़ा नाम

बिजली चोरी के बढ़ते मामले

बता दें कि हमीरपुर जिला से इस महीने में बिजली चोरी का यह तीसरा मामला है, जिसके कारण विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी विभाग ने बिजली चोरी के दो मामलों का खुलासा किया था, जिसमें आरोपियों पर क्रमशः 2 लाख और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस तरह की कार्रवाई से न केवल बिजली चोरी करने वालों में भय का माहौल है, बल्कि इससे विभाग की सख्ती का भी पता चलता है। यह भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल में सुरक्षित नहीं महिलाएं, 8 माह में 60 म*र्डर… 210 की लूटी आवरू

विभाग कर रहा कड़ी कार्रवाई

उधर, अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि विभाग ने निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी को पकड़ा है और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि बिजली चोरी के मामलों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाए, ताकि सभी उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के सेवा मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख