#अपराध

August 25, 2024

चुराई हुई कार में शहर भर घूमे दो यार, भागने के चक्कर में खाई में जा गिरे

शेयर करें:

शिमला। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी पाप का घड़ा कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन एक ना एक दिन फूटता जरूर है। फिर चाहे अपनी गलती छुपाने के लिए व्यक्ति लाख कोशिशें क्यों ना कर लें। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो चोरों के साथ हुआ है।

कार चुराकर भागे दो साथी

दरअसल, यह दोनों चोर शिमला शहर से एक कार को चुराकर भागे थे। मगर रास्ते में चुराई गई कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों आरोपी घायल हो गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 साल के अंकित ने किसी से कुछ नहीं कहा और छोड़ गया दुनिया

कई जगहों पर की चोरी

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने चोरी की गई कार से कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बीते कल कहीं चोरी करने के बाद दोनों घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

दुर्घटनाग्रस्त कार में बड़ी संख्या में टायर, झाड़ू और भी कुछ सामान भरा हुआ था- जो कि हादसे में चारों ओर विखर गया शिमला शहर से चुराई गई कार डडौ- गोहर मार्ग पर बल्ह हलके के कंसा पुल से खाई में गिर गई। इससे कार सवार दो आरोपित घायल हो गए। एक आरोपित चकमा देकर फरार हो गया जबकि दूसरे को लोगों ने दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें: जानें माननीयों को कितना मिलता है वेतन और भत्ते, कर्मचारी क्यों उठा रहे सवाल जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई कार नंबर HP03-2470 की चोरी की शिकायक बालूगंज थाने में पंजीकृत है। आरोपित डडौर चौक से कंसा चौक की ओर कार को तेज गति से भगा कर ले गए थे।सड़क पर गुजर रहे कुछ लोगों को दोनों लोगों पर शक हुआ। मगर जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

कार के शीशे तोड़ भागे चोर

इस दौरान कार में सवार दोनों लोगों ने कार के शीशे तोड़े और पुल के साथ लगते एक रास्ते की ओर भाग गए। हालांकि, एक आरोपी जोध सिंह निवासी धिंयुधार, रिवालसर को लोगों ने थोड़ी दूर दबोच लिया। जबकि, दूसरा आरोपी राहुल निवासी कुम्मी मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें: 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का उजड़ गया सुहाग

एक को धर दबोचा, दूसरा फरार

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जोध सिंह पहले भी कई चोरी की घटनाओं और आपराधिक मामलों में पुलिस की गिरफ्त में रह चुका है। पिछले कई दिनों से गैर जमानती अपराध में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

शिमला से चोरी हुई थी कार

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि कार शिमला से चोरी हुई है। इस बारे में बालूगंज थाना को भी सूचित कर दिया गया। एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख