#अपराध

November 30, 2024

हिमाचल: कार सवार ने उड़ाया रिटायर शिक्षक, तेज रफ्तार ने छीन ली शख्स की सांसें

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल में वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार आम जनता पर भारी पड़ती दिख रही है। वाहन चालकों की छोटी सी लापरवाही सड़क पर पैदल चलने वालों की जान ले रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे शख्स को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

गलत दिशा में जाकर कार सवार ने मारी टक्कर

दरअसल एक व्यक्ति सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान पीछे से एक कार चालक ने गलत दिशा में जाकर उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास का बताया जा रहा है। वहीं यह हादसा वहीं पास के एक ढाबे में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप

कार की टक्कर से रिटायर शिक्षक की मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति एक सेवानिवृत्त अध्यापक था। मृतक व्यक्ति की पहचान रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र कौशल निवासी गांव बोहनी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वह पंजाब के सरकारी स्कूल से रिटायर हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड

अस्पताल पहुंचाया पर नहीं बची जान

बताया जा रहा है कि जब राजेंद्र कौशल जिला मुख्यालय के पास ही सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कार चालक ने उन्हें गलत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कार से वह बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और घायल को हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। यह भी पढ़ें : सॉरी मां, चप्पलें और रब्बड़- क्या हुआ था मोहिनी के साथ, बहन ने खोले राज

पुलिस कर रही मामले की जांच

अस्पताल में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांड, बाइक को मारी टक्कर- नहीं बचा व्यक्ति

हिमाचल में क्यों बढ़ रहे सड़क हादसे

बता दें कि हिमाचल में सड़क हादसे काफी बढ़ गए हैं, ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है, जब प्रदेश में कोई सड़क हादसा ना हुआ हो और किसी की मौत ना हुई हो। जानकारों की मानें तो हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसे वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते बढ़ रहे हैं। जिसका खामियाजा ना सिर्फ वाहन चालकों के परिवारों को बल्कि सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख