#अपराध
January 27, 2025
हिमाचल : गांव में नशीले कैप्सूल बेचने आया था युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस के हवाले किया आरोपी युवक
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला CM सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीले केप्सूल की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को यह सफलता ग्रामीणों की मदद से मिली है। ग्रामीणों ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली और खेप बरामद की। आरोपी से नशीली दवाइयों और भुक्की की खेप बरामद की गई है।
आरोपी के पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है- जो कि टिप्पर (धनेटा) का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे झलाण प्राथमिक स्कूल के पास पंकज बैग लेकर श्मशानघाट की ओर जा रहा था। ग्रामीणों को उस पर शक हुआ- तो उन्होंने उससे पूछा कि वो बैग लेकर कहां जा रहा है।
ऐसे में पंकज ग्रामीणों को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उन्हें उसके बैग से 480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और भुक्की भी बरामद हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उनको पंकज की गतिविधियों पर पहले से ही शक था। ऐसे में सब लोग उस पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी इन नशीले कैप्सूल को गांव में बेचने के लिए आया था। मगर हमने उसके मनसुबों को कामयाब नहीं होने दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। आरोपी से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट की खेप बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और उसके साथ इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है।